बागेश्वर ब्रेकिंग : घर के आंगन में खेल रही बच्ची पर जुगली सुअर का हमला, बचाने आए ताई समेत तीन अन्य ग्रामीण भी घायल

बागेश्वर। गरूड़ क्षेत्र के तिलसारी गांव में घर के आंगन में खेल रही सात साल की बच्ची पर अचानक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया।…

कत्यूरघाटी के गुमची गांव के खेतों में सुअरों ने डाला डेरा

बागेश्वर। गरूड़ क्षेत्र के तिलसारी गांव में घर के आंगन में खेल रही सात साल की बच्ची पर अचानक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। बच्ची को बचाने के लिए उसकी ताई व पड़ोस के लोग सुअर से भिड़ गए। सुअर भाग तो गया लेकिन उसके हमले में बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए हैं। बच्ची और साठ वर्षीय एक बुजुर्ग को बैजनाथ सीएचसी से जिला चिकित्सालय बागेश्वर के लिए रेफर किया जा रहा है। उन्हें वन विभाग की ओर से दस दस हजार का मुआवजा भी अग्रिम रूप से दिया गया है। बाकी लोगों को तीन तीन हजार का अग्रिम मुआवजा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तिलसारी गांव में कैलाश तिवारी की सात वर्षीय बेटी बबीता अपने घर के आंगन में खेल रही थी तब ही उस पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसकी ताई 37 वर्षीय निर्मला पत्नी नारायण दत्त तिवारी, पड़ोस के साठ वर्षीय चंदन सिंह और बिशन भट्ट भी जंगली सुअर से जा भिड़े। कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना में सुअर ने चार लोगों को घायल कर दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले जाया गया। डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया चोट गहरी है प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बिशन दत्त भट्ट पुत्र प्रेम बलभ भट्ट को भी घायल कर दिया उसे भी ग्रामीण हॉस्पिटल लाया गया। तहसीलदार तितिशा जोशी हॉस्पिटल में आकर घायलों का हाल जाना। बैजनाथ के रेंजर सुरेंद्र सिंह नेगी ने बबीता और चंदन सिंह को दस—दस हजार की फौरी सहायता दी है। जबकि घायल निर्मला व बिशन को तीन—तीन हजार रुपये की फौरी राहत सौंपी है।

तहसीलदार ने वन विभाग को सुअर को मारने के लिए कहा है। मौके पर पटवारी प्रकाश सिंह किशोर कांडपाल, समाजसेवी गिरीश कोरंगा, मंगल राणा व किशन बोरा आदि उपस्थित थे। एसडीम गरूड़ जय वर्घन शर्मा से इस बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनके कार्यालय में भी कोई फोन नहीं उठा रहा है।

अब DakPay ऐप से देश में कहीं भी तत्काल भेजें पैसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *