क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर में प्रथम स्थान, कल्पना जोशी राज्यपाल से सम्मानित – दीजिए बधाई

बागेश्वर। भयेड़ी गांव की कल्पना जोशी ने क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें बीते सोमवार को देहरादून में आयोजित…

बागेश्वर। भयेड़ी गांव की कल्पना जोशी ने क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें बीते सोमवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान मिलने पर उनके गांव और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है।

इंटर कॉलेज क्वैराली के प्रधानाचार्य कैलाश अंडोला ने कहा कि कल्पना जोशी ने 2011 में 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। 2012 में बीएसीस नर्सिंग में दाखिला लिया। 2016 से 2018 तक पाल कॉलेज के अस्पताल में सवोएं दी और 2020 में मास्टर इन एनपीसीस किया। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल ने गोल्ड मेडल प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि उनके भाई नरेंद्र और नंद किशोर भी इंटर कॉलेज क्वैराली के छात्र रहे हैं और दोनों टापर थे।

उत्तराखंड में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

उत्तराखंड : युवक दे रहा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, खुद को आर्मी अफसर बता की थी दोस्ती, मुकदमा दर्ज

नैनीताल ब्रेकिंग : यहां पारिवारिक कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *