बागेश्वर न्यूज : कांडा पुलिस ने निकाली ‘मार्च विद मास्क’ रैली

बागेश्वर। कांडा पुलिस ने स्टेशन व पड़ाव क्षेत्र में साढ़े नौ बजे से सवा दस बजे तक कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मार्च विद मास्क…

बागेश्वर। कांडा पुलिस ने स्टेशन व पड़ाव क्षेत्र में साढ़े नौ बजे से सवा दस बजे तक कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मार्च विद मास्क आहूत किया। थानाध्यक्ष कांडा प्रह्लाद सिंह बिष्ट ओर महिला उपनिरीक्षक सुरभि राणा के नेतृत्व में पुलिस के तीस से ज्यादा जवानों ने मार्च विद मास्क रैली में हिस्सा लिया। रैली में पीआरडी, होमगार्ड, व्यापार मंडल, रामलीला कमेटी कालिका मंदिर सभा के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्रतिनिधि व शहर के संभ्रात नागरिकों ने भी हिस्सेदारी की। रैली में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए ‘मास्क लगाओ, मास्क लगाओ’ जब ‘तक दवाई नहीं,तब तक ढिलाई नहीं’ ‘सामाजिक दूरी है बहुत जरूरी’ व ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ आदि नारे लगा कर कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया गया।

लोगों को रैली के दौरान मास्क भी बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *