रानीखेत: जयश्री राम क्रिकेट टूर्नामेन्ट, कारचुली वॉरियर्स एवं जैक्स एलेवन फाइनल में पहुंची

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत के एनसीसी ग्राउंड में चल रही जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज भी कई रोमांचकारी मुकाबले हुए। आज दो सेमीफाइनल…


सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत के एनसीसी ग्राउंड में चल रही जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज भी कई रोमांचकारी मुकाबले हुए। आज दो सेमीफाइनल खेले गए पहला सेमीफाइनल कार्चुली व कैण्ट स्कूल के मध्य हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत धन सिंह रावत ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिसमें कैण्ट स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके 15 ओवर में 184 रन बनाए और जीत के लिए 185 का लक्ष्य दिया, जबकि कार्चुली की टीम ने 15 ओवर की लास्ट 1 बाल में 4 रन बनाने थे। जो कि 6 रन बना कर एक विकिट से जीत लिया तथा इतिहासिक जीत से रोमांचित मैच दर्शा दिया। इधर दूसरे सेमी फाइनल में मुख्य अतिथि सुरेंद्र जलाल ने कैण्ट आफिस वर्सेज जैक्स एलेवन के सेमीफाइनल का शुभारम्भ किया। कैण्ट आफिस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की तथा 15 ओवर में 101 बनाये। इसके जवाब में जैक्स एलेवन ने महज 11 ओवर में ही 9 विकिट लेकर जीत दर्ज की और जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपना नाम दाखिला कर दिया। इस तरह कारचुली वॉरियर्स वर्सेज जैक्स एलेवन फाइनल में पहुंची। कार्चुली टीम के खिलाड़ी अभिमन्यू ने केवल 13 गेंद में 69 रन बनाए, जिसे मैन आफ द मैच दिया गया। कैण्ट स्कूल के खिलाड़ी मलिक, जैक्स एलेवन के हिमांशु मैन आफ द मैच रहे। विशेष बात यह रही कि सेमीफाइनल के दरमियान एनसीसी ग्राउंड जो डिग्री कालेज के निकट है, जिसमें खिलाड़ियों ने छक्के और चव्वे लगा कर बाउंड्री बाहर गेंद जंगल में उड़ाते हुए 16 गेंद गुम कर दी। खेल आयोजक किशन जलाल ने खेल आयोजन के लिए ग्राउंड प्रदान करने पर सेना का आभार जताया। उन्होंने बताया कि विशेष कार्यक्रम में 20 फरवरी शनिवार को 11 बजे सेना का धन्यवाद अदा किया जायेगा। उन्होने बताया कि विजेता को 25 हजार तथा उपविजेता 15 हजार प्रदान किये जायेंगे। खेल आयोजकों व सहयोगियों में दीवान सिंह अधिकारी, सतीश नेगी, गिरीश नेगी, विनोद कुमार, हेम बिष्ट, सीडी बेलवाल, पूरन रावत, नितिन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *