ब्रेकिंग न्यूज : सैक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के मंत्री ने दिया इस्तीफा

बंगलुरू। कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली ने सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार में…

बंगलुरू। कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली ने सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार में मंत्री जरकीहोली की एक सेक्स CD मीडिया में जारी हुई है। इसमें जरकीहोली एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। CD को राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने जारी किया है।

कल्लाहल्ली का आरोप है कि जरकीहोली ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। जरकीहोली के भाई और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन बालाचंद्र ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से इस मामले की जांच CID या CBI से कराने की मांग की।

प्रदेश के सोशल वर्कर और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने बताया कि पीड़ित महिला के परिजन न्याय मांग रहे हैं। मंगलवार को कल्लाहल्ली ने पुलिस कमिश्नर कमल पंत से भी मुलाकात की थी। उन्हें कब्बन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। कल्लाहल्ली ने कहा कि हम इस मामले की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं।

रमेश जारकीहोली ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि सह सीडी फर्जी है और मुझे पर लगे आरोप सरासर झूठे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं। इससे पहले उन्होंने मामले में नाम आने के बाद इसे राजनीतिक साजिश बताया था। उन्होंने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *