यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम-देहरादून से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन तीन दिन रहेगी निरस्त

बरेली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लक्सर स्टेशन पर 24 एवं 25 अक्टूबर, 2021 को…

हल्द्वानी : इन तारीखों पर नहीं चलेगी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन

बरेली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लक्सर स्टेशन पर 24 एवं 25 अक्टूबर, 2021 को प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 29 अक्टूबर, 2021 तक नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट निम्नवत् किया जायेगा। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

निरस्तीकरण –
>> काठगोदाम से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
>> देहरादून से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन-
>> काठगोदाम से 27 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-
>> देहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर, 2021 को चलने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी नजीबाबाद से चलायी जायेगी।

वहीं इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर भारी वर्षा से शंटिग नेक ब्लॉक हो जाने के कारण गाड़ी सं. 05381/05370 लालकुआं-कासगंज- लालकुआं विशेष गाड़ी का मेन्टेनेन्स डेमू शेड, कलट्टरबकगंज में अस्थाई रूप से किये जाने फलस्वरूप इस गाड़ी का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन इज्जतनगर स्टेशन पर किया जायेगा।

  • 05381 कासगंज-लालकुआं विशेष गाड़ी 25 से 27 अक्टूबर 2021 तक इज्जतनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह इज्जतनगर से लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।
  • 05370 लालकुआं-कासगंज विशेष गाड़ी 26 से 28 अक्टूबर 2021 तक इज्जतनगर से शार्ट आरिजिनेट होगी। यह गाड़ी लालकुआं से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी।

अभी-अभी : इंतजार खत्म, खुल गया अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग

नैनीताल-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा जिले में खुले ये मार्ग, जाने ताजा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *