काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस इस दिन रहेगी निरस्त

बरेली/हल्द्वानी। अगर आप भी काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पर सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, परिचालनिक…

बरेली/हल्द्वानी। अगर आप भी काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पर सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, परिचालनिक सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य करने हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण इज्जतनगर मंडल की विभिन्न गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।

ये ट्रेनें रहेंगीं निरस्त

Chhapra-Mathura-Chhapra Express

🚆 छपरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
🚆 मथुरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Bandra Terminus-Gorakhpur-Bandra Terminus Special Train

🚆 बांद्रा टर्मिनस से 28 मई एवं 04 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
🚆 गोरखपुर से 27 मई एवं 03 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

Kathgodam-Howrah-Kathgodam Express

🚆 हावड़ा से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
🚆 काठगोदाम से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Bandra Terminus-Gorakhpur-Bandra Terminus Express

🚆 बांद्रा टर्मिनस से 22, 29 मई एवं 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
🚆 गोरखपुर से 24, 31 मई एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

उत्तराखंड के बृजेश सिंह रावत की चमकी किस्मत, Dream11 पर जीते 1 करोड़ रुपए

➡️ उत्तराखंड : गर्मियों की छुट्टी को लेकर आया आदेश, इस दिन से पड़ेंगी बच्चों की छुट्टियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *