बागेश्वर ब्रेकिंग : कौसानी पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक दबोचा, अल्मोड़ा के सोमेश्वर ले जा रहा था चरस की खेप

बागेश्वर। कौसानी पुलिस ने छतरी बैंड के पास से एक व्यक्ति को एक किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वह चरस को…

बागेश्वर। कौसानी पुलिस ने छतरी बैंड के पास से एक व्यक्ति को एक किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वह चरस को बैग में रखकर अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बेचने ले जा रहा था। बरामद चरस की कीमत एक लाख से ज्यादा आंकी गई है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : वीडियो: देखिए शिकारियों की कड़की में फंसी गुलदार को बचाते हुए कैसे बन आई रेस्क्यू टीम की जान पर

मिली जानकारी के अनुसार कौसानी थानाध्यक्ष निधि शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था व चैकिंग ड्यूटी पर थीं कि मुखबिर की सूचना पर छतरी बैण्ड, कौसानी के पास संदिग्ध व्यक्ति हंसा भारती से पूछताछ व उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 01 किलो 41 ग्राम चरस बरामद की गयी।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत आए कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में भेजे गए

पूछताछ में उसने बताया कि वह इसे अपने बैग में रखकर बेचने के लिए अल्मोड़ा के सोमेश्वर ले जा रहा था। हंसा भारती को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख चार हजार एक सौ रूपये आंकी गयी। गिरफ्तार व्यक्ति को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कोरोना से जिले में दसवीं मौत, गरूड़ के 75 वर्षीय कोरोना पीजिटिव बुजुर्ग ने तोड़ा दम



उसे पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने थानाध्यक्ष कौसानी को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। पूछताछ में पता चला है कि हंसा भारती इससे पहले लगभग 15 बार चरस को खरीदकर सोमेश्वर में बेच चुका है। साठ वर्षीय हंसा सोमेश्वर के पल्यूड़ा गांव का रहने वाला है। वह आठवीं तक पढ़ा है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष निधि शर्मा, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार,कुलदीप आर्या, महिला कांस्टेबल माला पाण्डा व चालक दीवान सिंह शामिल थे।


सुनो कहानी में आज सुनें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के कथाकार महाबीर रंवाल्टा की कहानी गंध, सुनकर न दहल जाएं तो कहिएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *