हल्द्वानी न्यूज : केदार का पोस्टर और टीजर लॉन्च, अप्रेल में आयेगी फिल्म

हल्द्वानी। हिल्स वन स्टूडियो और और देसी इंजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी उत्तराखंड की पृष्टभूमि पर आधारित उत्तराखण्डी फिल्म केदार का पोस्टर और टीजर…


हल्द्वानी। हिल्स वन स्टूडियो और और देसी इंजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी उत्तराखंड की पृष्टभूमि पर आधारित उत्तराखण्डी फिल्म केदार का पोस्टर और टीजर यहां के एक होटल में लॉन्च किया गया।
फिल्म के बारे में बताते हुये फिल्म में भूमिका निभा रहे एक्टर देवा धामी ने बताया कि केदार एक आम उत्तराखंडी युवक की कहानी है जो उत्तराखंड में ही रहकर, कुछ बड़ा करने का सपने सजोकर गरीबी से जूझकर पहाड़ो पढ़ाई करता है मग़र उत्तराखंड के बदहाल मेडिकल व्यवस्था से केदार के पिता की जान चली जाती है गाँव में रोजगार न होने के कारण भारी मन से गाँव छोड़कर दिल्ली पलायन होना पढ़ता है जहाँ उत्तराखंड के ईमानदार पढ़े लिखे केदार को छोटी सुरक्षा गाड की नोकरी मिलती है मगर सपने बड़े थे बचपन से ही अंतर्राष्टरीय बॉक्सर बनना चाहता था अब उसके साथ ही अपने पिता के नाम से उत्तराखंड में बहुत बड़ा अस्पताल खोलना चाहता है उसी चुनौती को लक्ष्य तक पहुचाने के लिए केदार मेहनत करता है फ़िल्म में शानदार गीत है ,रोमांस है, एक्शन है।
यह फ़िल्म उत्तराखंड के युवाओं में नई ऊर्जा भर देगी नई प्रेरणा देगी।
इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है उस युवा वर्ग को दिशा दिखाना है जो अपने सपनों को छोड़ कर नौकरी की तलाश में पहाड़ से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं और अंततः दिशा भ्रमित हो जाते हैं।
फ़िल्म उत्तराखंड की बदहाल मेडिकल व्यवस्थाओ व पलायन पर कुठाराघात करती नजर आएगी।
केदार ‘ द प्राइड ऑफ देवभूमि फ़िल्म के निर्माता जाने माने उधोगपति सुरेश पांडे, जतिंदर भट्टी हैं। सह निर्माता सुरेश अवनीश जैन, अनुराग कौशल,विकास देस्वर, विरेंदर राव,कैलाश चांद जोशी,संजय जोशी, एन एस लडवाल,गणेश सिंह रौतेला आदि शामिल हैं।
निर्देशन कमल मेहता ने किया है। जबकि सह निदेशक मनीष ने किया है।
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गीतकार स्वर्गीय हीरा सिंह राणा, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट,उषा उपाध्याय ने फिल्म के गीत लिखे हैं। फिल्म में संगीत
विरेंदर नेगी ने दिया है जबकि लोक गायक सत्येंद्र पारिंडिया,दीपा पंत,सत्य अधिकारी ने गीत गाये हैं।
पत्रकारवार्ता में फिल्म के मुख्य अभिनेता देवा धामी , सह कलाकार गणेश रौतेला ,फिल्म के प्रड्यूसर सुरेश पांडेय ,अनुराग कौशल,
कोरियोग्राफर विशाल सिंह, दिव्या,स्वेता आदि लोग उपस्थित रहे। केदार फिल्म दिनांक 16अप्रेल 2021 में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *