किच्छा न्यूज़ : विवादों से पुराना नाता रहा है सभासद शोभित शर्मा का

किच्छा। नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। भाजपा नेता व नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर…

किच्छा। नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। भाजपा नेता व नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। ठेकेदार कर्मचारी के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नगर पालिका सभासद के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए टिप्पणियां की जा रही हैं, जिससे पूरा मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है। मार्च में कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी आरोपी सभासद खूब चर्चाओं में रहे थे। घटनाक्रम के अनुसार राइस मिल एसोसिएशन द्वारा सामाजिक संस्थाओं व रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीब और निर्धन लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही थी।

तय रूपरेखा के अनुसार नगर पालिका ईयो संजीव मेहरोत्रा द्वारा मिल एसोसिएशन की सहायता करते हुए सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से राहत सामग्री वितरण के लिए पर्ची व्यवस्था की गई थी, जिसके अनुसार संस्था पदाधिकारी घर-घर जाकर गरीब व निर्धन लोगों को पर्ची जारी करते थे और पात्र व्यक्ति मारवाड़ी धर्मशाला में राहत सामग्री प्राप्त करते थे। इसी व्यवस्था के तहत जब रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी आरोपी सभासद के वार्ड में पहुंचे तो सभासद ने हंगामा शुरू कर दिया। सोसाइटी पदाधिकारियों के अनुसार आरोपी सभासद का यह कहना था कि राइस मिल एसोसिएशन द्वारा जो राहत सामग्री वितरित की जा रही है, उसकी पूरी जिम्मेदारी सभासद शर्मा को दी जाए, जिसके तहत वह अपने अनुसार राहत सामग्री का वितरण कर सकें।

अब सवाल यह उठता है कि निजी स्तर पर समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे राहत सामग्री के वितरण की जिम्मेदारी सभासद को क्यों दी जाए? अगर सभासद को समाज सेवा करनी है तो वह निजी स्तर पर अपना खर्च कर पात्रों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम करें। राइस मिल एसोसिएशन ने साफ कहा था कि राहत सामग्री वितरण में किसी कीमत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, इसी के तहत उनके द्वारा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आटा चावल सामग्री का वितरण कराया जा रहा है, बावजूद इसके सभासद द्वारा लगातार हंगामा किए जाने के कारण कुछ दिनों के लिए राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम स्थगित भी करना पड़ा। इस दौरान कई लोग योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए, जिसके बाद सैकड़ों लोग आरोपी सभासद शोभित शर्मा को कोसते भी नजर आए।

वहीं दूसरे मामले में नगर पालिका स्तर पर वार्ड में बनाई जा रही सड़क को लेकर भी सभासद शर्मा ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। चर्चा है कि लेन-देन करने के बाद हंगामा शांत हुआ। अब नए मामले में सत्ता के नशे में चूर भाजपा सभासद को खुलेआम ठेकेदार के कर्मचारी से मारपीट कर दी। भाजपा सभासद को चौराहे पर दबंगई दिखाना इस बार महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी सभासद के खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम के अनुसार दर्ज रिपोर्ट में ठेकेदार कर्मचारी ग्राम बरा, अजीतपुर, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासी कौशल गंगवार पुत्र भगवान दास गंगवार ने कहा कि दो दिन पूर्व वह नगर के महाराणा प्रताप चौक पर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के तहत दुकानों के बाहर मजदूरों के माध्यम से टाइल्स बिछाने का काम करवा रहा था

इसी दौरान नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा मौके पर पहुंचे और कमीशन की मांग करते हुए कहा कि तुमने अभी तक निर्माण कार्य का कमीशन क्यों नहीं दिया है?, पीड़ित के अनुसार कमीशन की मांग करते हुए आरोपी सभासद शोभित शर्मा ने मजदूरों से गाली गलौज करते हुए काम रुकवाने का प्रयास किया तथा पीड़ित द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने कर्मचारी के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए गुप्तांग पर जोरदार पैर मार दिया, जिसके बाद गुप्तांग से लगातार खून निकलने लगा। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सभासद शोभित शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 तथा 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

ठेकेदार कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जनता द्वारा भाजपा सभासद को लगातार ट्रोल किया जा रहा है और पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संगठन स्तर पर आरोपी भाजपा सभासद के खिलाफ कोई कार्यवाही ना किए जाने से भी प्रदेश सरकार तथा भाजपा की जीरो टॉलरेंस के दावों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बड़े-बड़े दावे तथा घोषणाएं करने वाली पार्टी द्वारा अपने सभासद के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *