किच्छा न्यूज़ : हनुमान मंदिर तोड़े जाने की कवायद शुरू, विरोध में कांग्रेसियों ने डीएम को भेजा ज्ञापन

किच्छा। नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने की कवायद शुरू करने के विरोध में तमाम कांग्रेसियों ने तहसील प्रशासन…

किच्छा। नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने की कवायद शुरू करने के विरोध में तमाम कांग्रेसियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा वर्षों पुराने मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा तथा प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा मंदिर कमेटी पर मंदिर को तोड़े जाने के लिए बेवजह दबाव बनाने का काम किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर खान ने कहा कि नगर के हल्द्वानी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर करीब 70 वर्ष पुराना है और स्थानीय जनता इस बात की गवाही दे रही है। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2009 के बाद सार्वजनिक स्थानों पर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि हनुमान मंदिर का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2000 में कराया गया था, जिसके दस्तावेज मंदिर कमेटी के पास उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर तथा न्यायालय के आदेशों को आधार बनाकर नियम विपरीत काम कर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया कर रहा है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर मंदिर को जबरन हटाने का प्रयास किया गया तो कांग्रेसियों द्वारा उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु, नगर संगठन महामंत्री फिरदौस सलमानी, अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा, प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, नासिर हुसैन, शकील अहमद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *