किच्छा न्यूज : जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष पहुंचे पुलिस की शरण

किच्छा। जमीन पर एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर कब्जा करने की नियत से अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पुलिस को सौंपी है दूसरी ओर…

किच्छा। जमीन पर एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर कब्जा करने की नियत से अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पुलिस को सौंपी है दूसरी ओर दूसरे पक्ष ने भी उस पर दुकान तोड़ने और झगड़ा फसाद का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। किच्छा नगर पालिका के वार्ड नंबर दस निवासी मनीष कुमार बत्रा ने कोतवाली किच्छा को तहरीर सौंपते हुए कहा है कि उनका बरेली बाइपास पर लाजवाब फैमिली रेस्टोरेंट नाम से होटल है। इसी जमीन से लगी हुई सुनील झाम, राजेश झाम और गौरव झाम की जमीन है। उनका कहना है कि कल सुबह इन लोगों ने उनकी उनका निर्माण कार्य ध्वस्त कर दिया, और उन्हें मारने की धमकी दी। उन्होंने इससे पहले सहायक चकबंदी अधिकारी को पत्र लिखकर जमीन की मापजोख के लिए आवेदन भी किया था। उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान ध्वस्त किए जाने पर ही पुलिस आई थी। और उन्होंने ही मामले की पहले तहरीर दी थी। दूसरे पक्ष ने बाद में पुलिस को तहरीर सौंपी।
दूसरी ओर स्वयं को भू-स्वामी बताते हुए ग्राम महाराजपुर निवासी पूरन चंद झाम ने कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए शांत कराया। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्राम पूरन चंद झाम पुत्र गुरुदत्ता मल ने कहा कि नगर के किच्छा बाईपास पर महिंद्रा राइस मिल के निकट उसकी रजिस्ट्री शुदा तथा दाखिल खारिज जमीन है।
जिस पर पड़ोसी जमीन मालिक बलवंत कॉलोनी, किच्छा निवासी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लाजवाब रेस्टोरेंट खोलकर संचालित किया जा रहा था। पीड़ित ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना जमीन पर निर्माण कराकर रेस्टोरेंट संचालित किए जाने की सूचना पर वे लोग आरोपी मनीष बत्रा के पास पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई।

कहा कि आपत्ति दर्ज कराने के बाद आरोपी मनीष बत्रा ने अपनी गलती मानते हुए 2 सप्ताह के भीतर निर्माण हटाए जाने का भरोसा दिलाया, परंतु 2 महीने तक लगातार कहने के बाद भी उनकी भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। झाम के अनुसार गत दिवस जब वे लोग अपनी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर पहुंचे तो रेस्टोरेंट पर मौजूद मनीष बत्रा के रिश्तेदार केवल नारंग तथा संजोग नारंग सहित रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि उसके द्वारा कई बार आरोपियों से रेस्टोरेंट स्वामी मनीष बत्रा को मौके पर बुलाने का आग्रह किया गया, परंतु आरोपियों ने उनकी एक न सुनी और लगातार अभद्रता व गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित भू-स्वामी पूरन चंद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा रजिस्ट्री शुदा जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाए जाने की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *