किच्छा के विधायक ने सौंपी नारायणपुर कोटा के प्रधान को स्वच्छ भारत मिशन के सफाई वाहन की चाबी

रुद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जिला परियोजना प्रबंधक इकाई उधमसिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में किच्छा विधायक राजेश…

रुद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जिला परियोजना प्रबंधक इकाई उधमसिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम प्रधान नारायणपुर कोठा दीपक मिश्रा को स्वराज ट्रैक्टर की चाबी सौंपी।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम सभा को ट्रैक्टर ट्रॉली दिया जा रहा है जिससे गांव में कूड़ा एकत्र करने की समस्या का निस्तारण किया जा सके। विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव इसमें चयनित हुए हैं जिसके अंतर्गत आज नारायणपुर कोठा ग्रामसभा को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जिला परियोजना प्रबंधक इकाई उधमसिंहनगर द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली उपलब्ध कराई गई है, जिसकी चाबी ग्राम प्रधान को सौंपी गई है।
ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला व प्रदेश सरकार का आभार जताया और कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए उपलब्ध कराए गए वाहन से निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को ग्रामसभा पूरी तरह से सार्थक करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से राज गगनेजा, नारायण पाठक, अविनाश ठुकराल, नरेंद्र ठुकराल, राजेश मिश्रा, राजेश तिवारी, परमजीत सिंह, बिट्टू हुरिया, संतोष ठाकुर, सतवंत सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *