उत्तराखंड ब्रेकिंग : लो कर लो बात/अपना शासन, अपना प्रशासन और अपने विधायक बैठ गए धरने पर

रुद्रपुर। किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने एक महिला की मौत के मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना…


रुद्रपुर। किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने एक महिला की मौत के मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना दिया। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोमवार को विधायक शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे ईमरजेंसी के पास धरने पर बैठ गये। विधायक के मुताबिक किच्छा क्षेत्र भंगा निवासी पार्वती पत्नी ढक्कन लाल की देर शाम तबीयत खरासब हो गई थी। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आये। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने पार्वती की प्लेटलेट्स गिरने की बात कहते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। अर्धबेहोशी की हालत में परिजन पार्वती को किच्छा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां इलाज में भारी खर्चा आने की बात पर परिजन परेशान हो गए। परिजनों के मुताबिक मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कोविड-19 के नोडल अधिकारी गौरव अग्रवाल से जब बात करनी चाही तो उन्होंने विधायक का फोन नहीं उठाया। जिसके बाद परिजन पार्वती को इलाज के लिए लेकर हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां भी जब पार्वती को भर्ती नहीं किया गया। परेशान परिजन थक हार कर दोबारा से जिला अस्पताल पहुंचे। जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान पार्वती की मौत हो गई।विधायक शुक्ला का आरोप है कि महिला की मौत चिकित्सकों पर घोर लापरवाही से हुई। आरोप लगाते हुए वह धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.डीएस पंचपाल आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और विधायक शुक्ला की मान मनुहार कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक शुक्ला ने आरोप लगाया कि संविदा पर कार्यरत चिकित्सक गौरव अग्रवाल को नोडल अधिकारी जैसे जिम्मेदार पद पर तैनाती दी गई है। जो कि पूरी तरह से असंगत है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव व ईएसआई समेत अन्य सेवाओं के एवज में किच्छा मार्ग स्थित निजी अस्पताल को अब तक किए गए भुगतान की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *