किच्छा। लॉकडाउन के बीच किच्छा में स्वयंसेवी संस्था जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम समाज सेवा का सराहनीय कार्य कर रही है । मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों तथा राहगीरों को जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम द्वारा पका हुआ भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । संस्था की टीम भोजन के पैकेट घर-घर जाकर पात्र लोगों तक पहुंचा रही है । जिम्मेदारी डॉट कॉम संस्था की अध्यक्ष दिव्यानी गाबा ने कहा कि गरीब और निर्धन लोगों तक इस संकट की घड़ी में सहायता उपलब्ध कराना प्रत्येक गणमान्य नागरिक का कर्तव्य है और सभी लोगों को एकजुट होकर आगे आते हुए समाज सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए । संस्था अध्यक्ष ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में पहुंचकर ग्रामीणों व जनता को जागरुक किया और सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करके ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। दिव्यानी गाबा ने खाद्य सामग्री तथा भोजन के पैकेट पहुंचाने के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए सैनिटाइज, मास्क भी उपलब्ध कराये। इस मौके पर भानु भट्ट , सुजाहत खान, हर्षित गंगवार, रोहित सक्सेना , हर्ष गंगवार , साहिल मलिक आदि मौजूद थे।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here