किच्छा न्यूज़ : गौकशी के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, एक गिरफ्तार

किच्छा। पुलिस प्रशासन द्वारा गौकशी के अवैध कारोबार पर रोक लगाए जाने के तमाम प्रयासों के बावजूद गौ तस्करी में लिप्त लोगों द्वारा अवैध कारोबार…

धरा गया यात्री का बैग लेकर फरार हुआ टैंपो चालक

किच्छा। पुलिस प्रशासन द्वारा गौकशी के अवैध कारोबार पर रोक लगाए जाने के तमाम प्रयासों के बावजूद गौ तस्करी में लिप्त लोगों द्वारा अवैध कारोबार को गोपनीय तरीके से किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी तस्कर को एक जीवित गौ वंश पशु के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा गौवंश पशु को वध के लिए ले जाए जा रहा था। गौवंश संरक्षण स्क्वार्ड टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वध के लिए ले जाए जा रहे पशु को बंधन मुक्त कराते हुए वाहन चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस ने हल्द्वानी रोड़ से एक तस्कर को पकड़ लिया है। टीम ने तस्कर के पास से एक जिन्दा गौवंशीय पशु को भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार गौवंश संरक्षण स्क्वार्ड की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि काली मंदिर चौक के पास हल्द्वानी की ओर से एक वाहन में गौवंशीय पशु को वध के लिए तस्करी कर लाया जा रहा है। सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंच गयी। टीम द्वारा घेराबंदी कर हल्द्वानी की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 06-सीए-6032 को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक ने टीम को देख वाहन को खुरपिया के रास्ते पर मोड़ दिया। टीम ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया।

वाहन की तलाशी लेने पर टीम ने वाहन से एक जिन्दा गौवंशीय पशु को बरामद कर लिया। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद अहमद, निवासी कुरैशी मोहल्ला, बोरिंग गली, किच्छा जिला उधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। गौवंश संरक्षण स्क्वार्ड टीम में एसआई विनोद यादव, का. गणेश सत्याल, का. चन्द्रशेखर, का. रविन्द्र बिष्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *