ब्रेकिंग किच्छा : एक ही रात में तीन दुकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ, हजारों की नकदी पार

किच्छा। चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी पार कर ली और घटना को अंजाम देकर आरोपी…


किच्छा। चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी पार कर ली और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित व्यापारियों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने तथा घटना का खुलासा करने की मांग की है। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यापारी अपनी दुकानों के ताले कोतवाली पुलिस को सौंपने को मजबूर होंगे।

जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात्रि बरेली मार्ग स्थित गर्ग स्टील सेंटर, निष्मय होम डेकोर तथा नीटू स्टील के शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गर्ग स्टील सेंटर के शटर में रॉड डालकर तीन ताले तोड़ने के बाद दुकान में प्रवेश किया और दुकान के गल्ले तोड़ते हुए सारा सामान उथल पुथल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई प्रकाश राम आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित दुकानदारों से हुए नुकसान की जानकारी ली। निष्मय होम डेकोर प्रतिष्ठान के स्वामी पुरानी गल्ला मंडी निवासी नरेश मित्तल ने बताया कि चोरों ने शटर पर लगे तीन ताले तोड़कर शोरूम में प्रवेश किया और दो गल्ले तोड़ने के बाद करीब 16 हजार की नकदी चुरा ली।

इस दौरान चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा, मंदिर में रखे करीब 1200 रुपए पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। तीसरी घटना में चोरों ने निकट स्थित नीटू स्टील को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रतिष्ठान स्वामी आवास विकास, किच्छा निवासी नीटू सिडाना ने बताया कि चोरों ने गल्ले तोड़कर करीब 40,000 की नगदी चुरा ली और मंदिर में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। दुकानों में हुई चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से घटना की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरों द्वारा लगातार दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल कायम हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदातों पर जल्द अंकुश लगाते हुए पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा किया तो व्यापारी आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *