किच्छा ब्रेकिंग : दुधमुंही बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने चुराया, तलाश में जुटी पुलिस

किच्छा। मां के साथ सो रही 7 माह की दुधमुंही बच्ची को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों…

किच्छा। मां के साथ सो रही 7 माह की दुधमुंही बच्ची को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और बच्ची की मां का बुरा हाल है। बच्ची के पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी तथा बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से बच्चा लेकर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू करते हुए परिजनों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार नगर के बरेली मार्ग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे एक परिवार करीब 10 वर्षों से निवास कर रहा है

और झोपड़ी में रहकर लोहार का काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। बच्ची की मां नीतू देवी पत्नी राजा ने बताया कि परसों सुबह तड़के वह अपने ढाई वर्षीय पुत्र अभिषेक तथा सात माह की बेटी माही के साथ सो रही थी कि करीब 3 बजे उसकी आंख खुलने पर उसने बच्ची को दूध पिला कर पुनः सुला दिया और खुद भी सो गई। नीतू देवी के अनुसार करीब 4 बजे जब उसकी नींद खुली तो 7 माह की पुत्री माही बिस्तर में नहीं थी। बच्ची के गायब होने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने बच्ची की काफी खोजबीन की, परंतु कोई सुराग नहीं लगा।

नीतू देवी ने बताया कि उसका विवाह बिसौली, बदायूं, जिला बरेली में हुआ है और होली त्यौहार के निकट वह अपने मायके किच्छा में मां दुलारी देवी का हालचाल जानने आई थी परंतु लॉकडाउन के चलते किच्छा में ही फंस गई। परिजनों की सूचना पर पुलभट्टा थाना प्रभारी विनोद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी लेने के बाद बच्चा चुराने वाले आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस को प्राप्त हुई फुटेज में करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति अपने साथ छोटी बच्ची को रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे से लेकर जाता दिखाई दे रहा है।

बच्ची के लापता होने के बाद रोते परिजन

फिलहाल पुलिस ने बच्चे को संदिग्ध अवस्था में लेकर जा रहे व्यक्ति की तलाश प्रारंभ कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत इसी व्यक्ति द्वारा बच्चे को चुरा कर ले जाए जा रहा है। थाना पुलिस ने बच्ची माही के पिता बिसौली, बदायूं जिला बरेली निवासी राजा पुत्र राम प्रसाद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लापता हुई बच्ची तथा आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी जोशी ने बताया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है और जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *