किच्छा न्यूज़ : वार्ड नंबर 6 में क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, पड़ेगा स्लैब

किच्छा। नगर के पुरानी गल्ला मंडी वार्ड नंबर 6 में क्षेत्रवासियों द्वारा कई वर्षों से की जा रही मांग आखिरकार वार्ड सभासद सिमरनजीत कौर के…

किच्छा। नगर के पुरानी गल्ला मंडी वार्ड नंबर 6 में क्षेत्रवासियों द्वारा कई वर्षों से की जा रही मांग आखिरकार वार्ड सभासद सिमरनजीत कौर के अथक प्रयासों से पूरी हो गई। वार्ड वासियों ने सभासद सिमरनजीत कौर द्वारा वार्ड में करीब 13 लाख रुपए की लागत से नाली पर स्लिप डलवाए जाने का काम प्रारंभ होने पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली तथा वार्ड सभासद सिमरनजीत कौर का आभार जताया।

नगर के पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में क्षेत्र का सारा गंदा पानी नाली तथा नाले के माध्यम से गोला नदी में जाता है, वार्ड के मुख्य नाले पर सिलिप ना होने के कारण सड़क पर फैला कूड़ा नाले में जाने के कारण नाले चोक हो जाते हैं, जिससे वार्ड के तमाम क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नाले पर स्लीप डलवा कर तथा नालियों को ढकने की स्थानीय लोगों द्वारा गत कई वर्षों से मांग की जा रही थी।

नगर पालिका सभासद सिमरनजीत कौर द्वारा इस मुद्दे को जोर शोर से पालिका बोर्ड की बैठक में उठाया गया था जिसके बाद करीब 13 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत होने के बाद वार्ड में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद तमाम लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली तथा वार्ड सभासद सिमरनजीत कौर तथा युवा नेता जगरूप सिंह गोल्डी का आभार जताया।

सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी ने कहा कि जनता का असली हितेषी वही होता है जो जनता की समस्या को सुन कर उसका निदान कराने के लिए प्रयासरत रहे और समस्या का समाधान होने तक लगातार संघर्ष जारी रखे। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने स्थानीय लोगों की मांग पर तुरंत कार्यवाही करते हुए यह साबित कर दिया है कि पालिका अध्यक्ष कोली द्वारा बिना भेदभाव के समान रूप से नगर के प्रत्येक वार्ड का विकास किया जा रहा है।

वार्ड में चल रहे नाले पर स्लिपीकरण कार्य का वार्ड सभासद सिमरनजीत कौर तथा युवा नेता जगरूप सिंह गोल्डी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और ठेकेदार को उत्तम गुणवत्ता से निर्माण कार्य कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *