किच्छा ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान युवक की मौत

किच्छा। संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने…

बागेश्वर : बैंक के गार्ड की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

किच्छा। संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने तथा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर के आवास विकास निवासी विनोद आयलानी के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ आयलानी की सोमवार देर शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई। सौरभ को बेचैनी होने की शिकायत हो रही थी।

परिजनों के अनुसार स्वास्थ्य खराब होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित आराध्या पॉली क्लिनिक पर उपचार के लिए ले गए, जहां चिकित्सक डॉ चरण सिंह द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया। घर पहुंचते ही सौरभ की हालत बिगड़ने लगी और परिजन उसे तुरंत डॉ चरण सिंह के पास दुबारा ले गए। जहां चरण सिंह ने 18 वर्षीय सौरभ की हालत गंभीर बताते हुए रुद्रपुर ले जाने की सलाह दी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर मेडिसिटी अस्पताल में ले जाए जाने के बाद चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। सौरभ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक की मौत के बाद परिजनों सहित तमाम लोग आराध्या पॉली क्लिनिक पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए डॉ. चरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।

मृतक के पिता विनोद आयलानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से सौरभ की मौत हुई है तथा चिकित्सक ने एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन सौरभ को लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उसका चेहरा व पूरा शरीर लगातार काला होता चला गया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *