नालागढ़ : किर्लोस्कर पावर वीडर-ट्रिलर से किसानों के समय की भी बचत होती है और पैदावार भी बढ़ती है -पाठक

नालागढ़। भारत में निर्मित किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड कम्पनी के पावर वीडर-ट्रिलर अब किसानों का कई दिनों में होने वाला काम घंटों में कर रही…

नालागढ़। भारत में निर्मित किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड कम्पनी के पावर वीडर-ट्रिलर अब किसानों का कई दिनों में होने वाला काम घंटों में कर रही है और उक्त कम्पनी द्वारा पावर वीडर-ट्रिलर खरीदने वाले किसानों को मौके पर जाकर ट्रैनिंग भी दी जाती है। कम्पनी के डीलर विश्वकर्मा पॉवर ट्रिलर एवं ईक्यूपमैंट किरपालपुर नालागढ़ के प्रोपराईटर बलविंद्र धीमान द्वारा रामशहर क्षेत्र में किसानों को पॉवर वीडर-ट्रिलर को चलाने की जानकारी दी गई और इसके लाभ बताए गए। कम्पनी के एरिया इंचार्ज रवि रंजन पाठक ने बताया कि पावर वीडर-ट्रिलर पांच से आठ हार्स पावर तक डीजल व पैट्रोल में उपलब्ध है तथा ये पावर वीडर-ट्रिलर कृषि व बागबानी विभाग हिमाचल प्रदेश से अप्रूवड है और इन विभागों द्वारा अनुदान भी किसानों-बागवानों को दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि पावर वीडर-ट्रिलर के उपयोग से किसानों के समय की भी बचत होती है और पैदावार भी बढ़ती है, क्योंकि यह खेत की मिटटी को बिल्कुल बारिक बना देता है। उन्होंने कहा कि किर्लोस्कर देश की जानी मानी पम्प व इंजन निर्माता कम्पनी है और इसी कड़ी में कम्पनी द्वारा देश में अब पावर वीडर-ट्रिलर आदि कृषि उपकरणों का भी उत्पादन किया जा रहा है, जोकि किसानों की पहली पसंद बन गए है। उन्होंने बताया कि किसान-बागवान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनके नम्बर-89562 57225 या डीलर से 94180 78535 पर सम्पर्क कर सकते है और उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *