ख़बर काम की : सीनियर सिटिजंस, बूस्टर डोज लगवाने से पहले जान लीजिए यह बात !

सीएनई रिपोर्टर देश में चल रहे कोरोना के खिलाफ युद्ध में बुजुर्गों को बूस्टर डोज ​गत 10 जनवरी से दी जा रही है। वैक्सीन की…

सीएनई रिपोर्टर

देश में चल रहे कोरोना के खिलाफ युद्ध में बुजुर्गों को बूस्टर डोज ​गत 10 जनवरी से दी जा रही है। वैक्सीन की यह तीसरी खुराक देश में लगभग 5.75 करोड़ लोगों को दी जानी है, जिसे प्रिकॉशन डोज (बूस्टर) कहा जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आम बुजुर्ग नागरिकों में बूस्टर डोज कैसे लगनी है और किन्हें लगाई जायेगी।

पहला सवाल जो बहुत से लोगों के मन में उठ रहा है कि शायद 60 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हर बुजुर्ग को बूस्टर डोज दी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं है।

ज्ञात रहे कि सभी बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक नहीं लेंगे। यह बूस्टर डोज सिर्फ उन बुजुर्गों को दिया जाएगा जो हार्ट डिजीज, डायबिटीज, किडनी या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हों। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे बुजुर्ग अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही बूस्टर डोज लें। News WhatsApp Group Join Click Now

क्या है गैपिंग पीरियड ?

second dose of corona vaccine और booster dose के बीच 9 महीने का गैप होना चाहिए। समझ लीजिए कि यदि आपने 9 महीने पहले दूसरी खुराक ली है तो आप बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। अगर 9 महीने से कम वक्त हुआ है तो आप तीसरा डोज नहीं ले पाएंगे।

किन बुजुर्गों को लेनी है यह बूस्टर डोज ?

जिन बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगना है उनके पास Ministry of Health की तरफ से एक message भेजा जा रहा है। जो कि उन लोगों तक पहुंच रहा है, जिन्होंने 9 माह पूर्व Vaccine का दूसरा डोज ले रखी है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर आपको मैसेज नहीं मिला है तो आप अपने दूसरे खुराक का समय स्वयं देख लें।

क्या दिखाना होगा डॉक्टरी सर्टिफिकेट ?

जी हां, बूस्टर डोज लेने वाले बुजुर्गों को अपने चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए, लेकिन मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। यानी, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डॉक्टर के सर्टिफिकेट के बगैर भी बूस्टर डोज ले सकते हैं।

कितने पैसे देने पड़ेंगे ?

अगर आप corona vaccine की तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) सरकारी अस्पताल में लगवाने जाएंगे तो यह फ्री है। आपको कोई फीस नहीं देनी है।

उत्तराखंड : प्रियंका नेगी को दीजिए बधाई – बनी गांव की पहली सरकारी इंजीनियर

यह documents पास रखें

vaccination center पर अपने साथ Voter ID Card, Aadhar Card, Passport or Driving License लेकर जाएं। इसके अलावा आप चाहे तो स्वास्थ्य मंत्रालय से any recognized document ले जा सकते हैं।

बूस्टर डोज के बाद क्या मिलेगा सर्टिफिकेट ?

पिछली बार की तरह भी इस बार भी vaccination center
से बूस्टर डोज लगने के बाद एक certificate आपके registered mobile number पर आ जाएगा।

क्या बूस्टर डोज में लगवा सकते हैं कोई भी वैक्सीन ?

नहीं ऐसा नहीं है, booster dose में आपको वही Vaccine लगाई जाएगी, जिसकी two doses आपको पहले लग चुकी हैं। अगर आपने covaxin की दो खुराक पहले ली हैं तो बूस्टर डोज में भी कोवैक्सिन ही लगाई जाएगी। अगर आपने Coveshield की दो खुराक ली हैं तो इसी की booster dose आपको लगेगी। News WhatsApp Group Join Click Now

अल्मोड़ा में 2582 लोगों ने लगाई बूस्टर डोज

अल्मोड़ा जनपद में शुरूआती दौर पर यह डोज केवल 60 प्लस फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को लग रही है। सहायक प्रतिरक्षा अधिकारी इंद्र सिंह अल्मिया ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में अब तक 2582 लोगों को यह डोज दी जा चुकी है। इधर सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. आरसी पंत ने बताया कि अल्मोड़ा में 60 वर्ष की आयुसीमा से अधिक फ्रंट लाइन वर्कस और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। जनपद में 10 हजार से अधिक का लक्ष्य निर्धारित है।

UP की राजनीति में सियासी संग्राम जारी – अब कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

Uttarakhand : यहां होटल में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिलाओं सहित 08 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *