अल्मोड़ा : आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में लाएगा तब्दीली— रौतेला, कोसी इंटकवेल की होगी जांच

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान कोविड—19 के संकट से उबारने में महत्वपूर्ण साबित होगा और इसके साथ ही इस अभियान…

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान कोविड—19 के संकट से उबारने में महत्वपूर्ण साबित होगा और इसके साथ ही इस अभियान के अंदर शुमार 16 योजनाएं गरीबों, दलितों, श्रमिकों व किसानों का कल्याण करेंगी और हर क्षेत्र में नया प्रगतिकारक बदलाव लाएंगी। यह बात भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कही है। श्री रौतेला शुक्रवार को यहां लिटिल बाइट कैफे में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अल्मोड़ा में पानी की समस्या नहीं रहेगी, इस कार्य के लिए 17.50 करोड़ रूपये की निविदा आमंत्रित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोसी में करोड़ों की लागत से बने इंटकवेल के निर्माण की अनियमिता संबंधी शिकायतों की जांच करवाई जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को बताया कि कोविड—19 के संक्रमण से भारत समेत पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित है। इसके बावजूद मोदी सरकार पूरे दमखम से इससे निबटने व समस्याएं सुलझाने में तत्परता से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान से कोविड—19 महामारी के संकट से भारत मुकाबला कर लेगा और आत्मनिर्भर भारत में शामिल 16 योजनाएं हर क्षेत्र में नई कहानी लिखेंगी। सरकार ने गरीबों के लिए अप्रैल से नवम्बर माह तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की है। उज्जवला गैस के सिलेण्डर मुफ्त दिये जा रहे है। अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी मिशन भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
श्री रौतेला ने बताया कि राष्ट्रीय जल मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल के तहत 2024 तक प्रत्येक परिवार को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मजबूत भारत की नींव रखी है। इसी का नतीजा है कि गलवान घाटी से चीन का पीछे हटना। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत 40 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान भी कर दिया है। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया का प्रभाव बढ़ाया गया है, जिसके लिए 38900 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के कोसी में बने इंटकवेल के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायतों के मद्देनजर इसकी जांच को मुख्यमंत्री से बात की जाएगी और उच्च स्तरीय जांच करायी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अल्मोड़ा में पेयजल की लगातार परेशानी रहती है। इसके निदान के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं और समस्या को देखते हुए कोसी से अल्मोड़ा तक पेयजल आपूर्ति हेतु 17.50 करोड़ रूपये की निविदा आमंत्रित की गई है। अब नये कार्य से अल्मोड़ा को 7.5 एमएलडी पानी की आपूर्ति होगी। इसके अलावा कपिलेश्वर नदी से 5 एमएलडी क्षमता वाली पेयजल योजना तैयार होगी, जिसका टैंक डोली डाना में प्रस्तावित है। इसकी लागत लगभग 99 करोड़ रूपये है। जिससे भविष्य में मेडिकल कालेज एवं खत्याड़ी के आसपास के करीब 35 ग्राम पंचायतों को पेयजल की सुचारू आपूर्ति होगी। इस मौके पर महेश नयाल, विनीत बिष्ट भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *