Bageshwar: यादगार रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कोट भ्रामरी मेला संपन्न

-लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः प्रभारी मंत्री सीएनई रिपोर्टर, बागेेश्वरजिले के गरुड़ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय सुप्रसिद्ध कोट…

-लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः प्रभारी मंत्री

सीएनई रिपोर्टर, बागेेश्वर
जिले के गरुड़ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय सुप्रसिद्ध कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले का समापन हो गया है। मेले का समापन करते हुए कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मेलों में हमें लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि मेलों से ही लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने ने कहा कि पलायन रोकने के लिए वे ठोस प्रयास करेंगे और जनपद को विकास की दिशा में तेजी से विकास करेंगे। अध्यक्षता करते हुए मेलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने मेले को संपन्न कराने में दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मेलाधिकारी व उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने मेले के सफल संचालन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मेला समिति के सचिव देवेंद्र गोस्वामी, नंदन सिंह अल्मिया, सीएस बड़सीला, देवेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान मेला संरक्षक ललित फर्सवाण, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, इंद्र सिंह बिष्ट, जेसी आर्या, बबलू नेगी, हरीश रावत, सुनील दोसाद, कैलाश खुल्बे,महेश बिष्ट, दीपक खुल्बे, रमेश जोशी, अभय नेगी, डॉ हेम चंद्र दुबे, कैलाश बोरा, दिग्विजय फर्सवाण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *