कालाढूंगी ब्रेकिंग : कोटाबाग- चकलुवा में निकले कोरोना पॉजिटिव, एसटीएच भेजा

शाकिर हुसैनकालाढूंगी। कालाढूंगी, कोटाबाग, चकलुवा क्षेत्र से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें…

रायते का स्वाद होल्यारों को पड़ा महंगा, 17 लोग पहुंचे अस्पताल

शाकिर हुसैन
कालाढूंगी।
कालाढूंगी, कोटाबाग, चकलुवा क्षेत्र से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें रामपुर गांव चकलुवा से एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि कोटाबाग के एक व्यक्ति व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. देवेश चौहान सहित उनकी टीम के 5 स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया।

कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोटाबाग मुख्य बाजार में स्थित लैब को भी सील कर दिया गया है। तथा अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को अन्य जगह से संचालित होगी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सेनेटाइज किया गया। बताया जा रहा है कि कोटाबाग के एक व्यक्ति की हालत खराब होने पर डा. चौहान व उनकी टीम ने उसका इलाज किया था। इधर विगत दिन कालाढूंगी वार्ड तीन के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें उसकी बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। गांव रामपुर चकलुवा में भी विगत दिवस एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के सैंपल लिए गए जिनमें परिवार के सभी 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। इस गुरुवार को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 121 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। कालाढूंगी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित मिश्रा व उनकी टीम ने कालाढूंगी चकलुवा से पॉजिटिव आये लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया। जबकि कोटाबाग के व्यक्ति को भी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *