Big Breaking : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, लागू हुए कुछ नए प्रतिबन्ध और मिली कुछ छूट, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर….

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती रफ्तार को रोकने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अब कोविड Curfew 25 मई तक बढ़ा दिया…

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती रफ्तार को रोकने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अब कोविड Curfew 25 मई तक बढ़ा दिया है। बकायदा इस हेतु एसओपी भी जारी कर दी गई है।

सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार कुछ नए प्रतिबंधों के साथ Curfew को आगे बढाया गया है।

— इस दौरान परचून की दुकानें अब 21 मई को सुबह सात से 10 बजे तक खुलेंगी।

— इसके अलावा नई गाइडलाइन में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक

— बैंक अब सुबह 10 से दो बजे तक खुलेंगे।

— अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है।

उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ़्यू के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी।

— पिछले कोविड कर्फ़्यू के दौरान व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया गया है।
— Curfew 18 मई से प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा।

— शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी।

सावधान : 19 व 20 मई को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी ! ​ पढ़िये क्या जारी हुए हैं आदेश….

— उत्तर प्रदेश सीमा से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता तो नही होगी परन्तु पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

— उधोगों के लिये मजदूरों की सुरक्षा और आवागमन के लिये अनिवार्यता के स्थान पर यथा सम्भव कर दिया गया है।

— मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू मान्य होगा।

— अंत्येष्टि में शामिल लोगों को अनुमन्य 20 लोगों को कर्फ्यू पास अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।

कोरोना मैनेजमेंट : दिल्ली में जांचों में लाई कमी तो संक्रमित भी घटे, मौतों की संख्या ने ​कर दिया हैरान, आज 340 की गई जान

— हेल्थ इमरजेंसी और परिजन मृत्य के मामले में e pass आवेदन पर दिया जाएगा। बैंक के अनुरोध पर बैंक अवधि 10 बजे से 2 बजे दिन कार्यविधि की गई है। यही व्यवस्था राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान पर भी लागू होगी।

— हरिद्वार अस्थि विसर्जन 4 व्यक्ति की अनुमन्यता है। वाहन के 50% की क्षमता अनुमन्य होगी।

— सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।

— 21 मई को परचून, राशन दुकाने 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी।

नोट — नीचे हमने शासन से जारी एसओपी दी है। जिसका आप स्वयं विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं —

दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत

यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *