बागेश्वर: 800 मीटर की दौड़ में कृष्णा व रजनी ने मारी बाजी

— ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)माध्यमिक विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के…

— ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
माध्यमिक विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गयी है। प्रतियोगिता के 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कृष्णा पिमोली व बालिका वर्ग की रजनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मिनी स्टेडियम पुरड़ा में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने किया। उन्होंने गत वर्ष की चैम्पियन को मशाल सौप कर खेलों की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को सभी प्रतिभागी टीम भावना से खेलें। उन्होंने प्रतियोगिता के निर्णायकों से सभी निर्णय देने की अपील की। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से स्वस्थ मन से खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। साथ सभी टीम प्रभारियों से प्रत्येक बच्चे को प्रतिभाग कराने को भी निर्देशित किया।

उद्घाटन अवसर पर आयोजित 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में इंटर कालेज गागरीगोल के कृष्णा पिमोली, राइका धैना के राजकिशोर व राइका सैलानी के अर्जुन कुमार एवं बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राबाईका पाये की रजनी, सैलानी की पूजा पन्त, कौसानी की दीप्ति कोरंगा ने क्रमशः प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संयोजक प्रधानाचार्य किशन सिंह थायत, डीएस पछाई, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंद्र बिंष्ट, पूर्व प्रधानाचार्य नंदन सिंह अलमियां, दीपक पाठक, सोनिया गौरव, मोहन चंद्र जोशी, देवेंद्र मेहता, चन्दन परिहार, भुवन बोरा, नीलम नेगी, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *