लालकुआं न्यूज : लालकुआं की बिटिया अंशुल को 24 को सीएम करेंगे सम्मानित

लालकुआं। लालकुआं की बिटिया अंशुल अग्रवाल को 24 जनवरी को सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों सम्मान हासिल होगा। अंशुल अग्रवाल लालकुआं के प्रतिष्ठित…

लालकुआं। लालकुआं की बिटिया अंशुल अग्रवाल को 24 जनवरी को सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों सम्मान हासिल होगा। अंशुल अग्रवाल लालकुआं के प्रतिष्ठित व्यापारी मनीष अग्रवाल की बेटी हैं । जिन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में 11 स्थान प्राप्त किया था। उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 24 जनवरी को देहरादून में सम्मानित करेंगे। बिटिया अंशुल अग्रवाल की कामयाबी पर परिवार सहित लालकुआं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। इस दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

बताते चलें कि लालकुआं स्थित होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अंशुल अग्रवाल ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में 11 स्थान हासिल किया और उनकी इस कामयाबी पर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ 24 जनवरी को उन्हें भी सम्मानित करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद से उनके परिवार ही नहीं पूरे लालकुआं सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं बिटिया अंशुल अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा है कि उन्हें जो सम्मान मिलने जा रहा है उसके लिए उनके गुरुजनों एवं परिवार के सदस्यों ने मार्गदर्शन दिया है।उसी की बदौलत वह आज प्रदेश में 11 स्थान प्राप्त कर सकीं हैं और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान पाना उनके लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर उन्हें लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी समिति के सदस्य हेमंत नरूला, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *