हल्द्वानी ब्रेकिंग update: एक और मौत के साथ हल्दुचौड़ हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हुई, युवती गम्भीर

हल्द्वानी। इंडियन आयल डिपो के पास हुये दर्दनाक हादसे में अब एक नवयुवक की भी मौत की खबर है। यह युवक कार चलाते हुये मारे…

हल्द्वानी। इंडियन आयल डिपो के पास हुये दर्दनाक हादसे में अब एक नवयुवक की भी मौत की खबर है। यह युवक कार चलाते हुये मारे गये शाहिद रजा का भाई बताया जा रहा था। इस तरह अब तक हादसे में कुल 4 मौतें हो चुकी हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे।शाहिद खुद गाड़ी चला रहे थे। उनका तीन साल का बेटा गाजी रजा, छोटे भाई की बीवी 26साल की आसमा व छोटा भाई 18 साल का अर्शुल को डाक्टरों ने मृत घोषित किया। जबकि शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। शाजिया नाम की युवती की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि शाहिद सितारगंज में रिश्तेदारों के यहां सगाई में गये थे। आते समय हल्दूचौड़ के पास हादसा हो गया।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : मृतक चालक शाहिद के 5 साल के बेटे और छोटे भाई की बीवी ने भी दम तोड़ा, अब तक तीन की मौत

हल्द्वानी। लालकुआं में हल्दूचौड़ में इंडियन आयल के डिपो के पास हुये हादसे में अब एक बच्चे की भी मौत की खबर आ रही है। बच्चे के नाम शर्दुल बताया जा रहा है। मारे गये व्यक्ति का नाम शाहिद रजा बताया जा रहा है।

वह इन्द्रानगर ठोकर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके घर पर इस खबर के बाद मातम छा गया है। इस घटना में तीन और लोग घायल हैं। सभी की हालत गम्भीर है। शाहिद अपने भाई और अपने परिवार के सदस्यों के साथ सितारगंज से लौट रहा था। घायल भी उनके परिवार के सद्स्य हैं।

लालकुआं ब्रेकिंग: वन निगम के 5 नम्बर गेट के पास ट्रक-कार की भिडंत, कार चालक की मौत, 2 लोग घायल

लालकुआं। वन निगम डिपो के गेट नम्बर 5 के पास अब से कुछ देर पहले एक आल्टो कार और ट्रक के बीच जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। एक व्यक्ति कार में ही फंसा है।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को कार से निकलकर अस्पताल भेजा गया है। ट्रक का नम्बर यूपी 25 डी टी 9831 है। जबकि कार का नम्बर यूपी 26 डब्ल्यू60 23 है। कार में चालक फंस गया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलो को बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए भेज दिया है इधर घटना से उक्त मार्ग पर लम्बा जाम लग गया है ।फिलहाल पुलिस का एन एच को खुलवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *