लालकुआं न्यूज: संविधान बदलने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार : इन्द्रपाल आर्य

लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्रवासियों को संविधान दिवस…


लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्रवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है जब शहीदों की कलम से लिखा गया सविंधान जिसे देश ने 26 जनवरी 1949 को अंगीकार किया। हमपूर्वजों को नमन करता हूँ जिन्होंने हमे सविधान दिया ।
उन्होंने कहा बाबा साहेब कि अध्यक्षता में 2 बर्ष 11महीने 18 दिन में तैयार सविधान का मसौदा देश की सहमति से 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया , जिसपर हमें गौरव है। उन्होंने संविधान दिवस पर सवैधानिक मूलयों ,नैतिकता और मर्यादा के साथ संविधान की गरिमा कायम रखने कि अपील करते हुए कहा आज सवैधानिक पद पर बैठे लोगों द्वारा संविधान बदलने की बात की जाती हैं। जबकि संविधान में सभी वर्ग समुदाय जाति धर्म को समान रूप से बराबर का अधिकार देते हुए सम्मान दिया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जनहित में आवाज उठाने वालों, अन्दोलन करने वालो को देशद्रोही का नाम दे रही है। उन्होंने कहा कि देश निजीकरण के नाम से सरकारी संस्थानों,सावर्जनिक क्षेत्र के संसाधन का निजीकरण किया जा रहा है बडे़ उघोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। जिससे आरक्षण स्वतः सामप्त हो जायेगा। उन्होंने सभी दलित समाज से अपील करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा में कांग्रेस को सत्ता में वापसी करनी होगी। जिसके लिए अभी से ही तैयारियों में जुटना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *