लालकुआं न्यूज : पुलिस की सुस्ती से लालकुआं को नहीं मिल पा रही जाम से निजात

लालकुआं। नगरवासियों को सड़कों के जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। आमजन जाम के झाम से हलकान हैं। रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग से…

लालकुआं। नगरवासियों को सड़कों के जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। आमजन जाम के झाम से हलकान हैं। रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग से लेकर कोतवाली चौराहे के अलावा गोलारोड पर वाहनों की कतारें लगने से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग :वाह भट्ट जी, नाम ब्रेकरी का और धंधा चरस का, ढाई किलो से ज्यादा चरस बरामद
रोजमर्रा मुख्य मार्गो पर भारी संख्या में ई रिक्शा, विक्रम टेम्पो ,मैजिक व ट्रक और डंपर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। गोलारोड़ पर घंटों जाम लगने से वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वालो को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिसकर्मियों की सुस्त तैनाती होने के चलते बार-बार वाहनों का जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों को जाम से किसी भी प्रकार से निजात नहीं मिल पा रहा है। गोलारोड से लेकर कोतवाली चोराहे तक वाहनों की कतारें लग जाती हैं डंपरों एवं बैटरी चलित ई रिक्शाओं की बढ़ती भीड़ से आये दिन सड़कों का जाम बढ़ रहा है।

देखिए, मौत के मुंह से वापस आया यह आदमी, ITBP बनी देवदूत


इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों की भरमार होने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा रही है वाहनों की बढ़ती संख्या एव सड़कों के दोनों ओर खड़े अवैध रूप से वाहन नगर में जाम कि परेशानी का सबब बने हुए है। गोलारोड व रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं हाइवे के दोनों खड़े वाहन नगर की सड़कों पर जाम को बढ़ा रहे है।

स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है नगर में बैटरी चालित ई रिक्शा एवं डंपर आये दिन बड़़ रहे हैं, जिसके चलते यातायात बुरी तरह से अवरुद्ध हो रहा है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यातायात प्लान पूरी तरह से लागू कराया जाये जिससे बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधाये ना हो।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोनों ओर खड़े वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *