सावधान! – उत्तराखंड में KBC के लकी ड्रा के नाम पर हुई लाखों की ठगी

देहरादून। अगर आप भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के फैन हैं तो जरा सावधान हो जाएं! उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun…

देहरादून। अगर आप भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के फैन हैं तो जरा सावधान हो जाएं! उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, जी हां KBC के लकी ड्रा के नाम पर ठगों ने एक युवती से 1 लाख 85 हजार रुपये की रकम ठग ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, केबीसी (KBC 14) शुरू होने के साथ ही ठग भी सक्रिय हो गए हैं। यहां ठगों ने राजधानी देहरादून के डोईवाला में एक युवती को अपना शिकार बनाया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि हर्रावाला निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्‍हें फोन कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) लकी ड्रा निकलने की सूचना दी।

फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे एक बैंक खाते संख्या में 12 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करने का कहा। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे झांसे में लिया और कई बार में कुल 1 लाख 85 हजार रुपये उक्त खाते में डालवा दिए। उसके बाद जब उसने उक्त मोबाइल नंबर में फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। उसके बाद निशा को ठगने का अहसास हुआ। कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : फुल एंड फाइनल, बड़ा धमाका : ध्वस्त हो गये 800 करोड़ के ट्विन टावर

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से 6 की मौत, 15 से अधिक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *