उत्तराखंड : IPL Dream11 में पिता ललित ने बेटी के नाम बनाई टीम, जीते दो करोड़

कहतें है बेटी घर की लक्ष्मी होती है ऐसा लगभग साबित होते आ रहा है, ललित के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, ललित नैनवाल…

कहतें है बेटी घर की लक्ष्मी होती है ऐसा लगभग साबित होते आ रहा है, ललित के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, ललित नैनवाल ने IPL Dream11 में अपनी बेटी मिताली नैनवाल के नाम से दोनों टीम बनाई थी। और अब वह करोड़पति बन गए है। आइये पढ़ते है पूरी स्टोरी….

ललित नैनवाल ने IPL Dream11 में जीते दो करोड़ (Lalit Nainwal won two crores in IPL Dream11)
अल्मोड़ा/हल्द्वानी। IPL Dream11 ने अब तक कई लोगों को करोड़पति बनाया है, इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के ललित नैनवाल की भी किस्मत आईपीएल Dream11 में चमकी और उन्होंने दो करोड़ रुपए जीते हैं। ललित नैनवाल ने अपनी बेटी मिताली नैनवाल के नाम से दोनों टीम बनाई थी। आपको बता दें कि बीते 2 दिन पूर्व ही पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के हरीश कन्हैया ने 1 करोड़ रुपए जीते थे।

Lalit Nainwal IPL Dream11
अल्मोड़ा जिले के च्यूनी भतरौजखान निवासी ललित नैनवाल ने Dream11 में दो करोड़ रुपए जीते हैं। ललित मोहन नैनवाल ने आईपीएल IPL (Dream11) में दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में परफेक्ट टीम बनाई, जिसके बाद वह दो करोड़ रुपए जीते हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने गांव और क्षेत्र का नाम आईपीएल ड्रीम11 में दर्ज करवाया है। आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया।

अल्मोड़ा के ललित नैनवाल की टीम (The team of Lalit Nainwal of Almora)
ललित नैनवाल ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान बनाया था और डेविड वॉर्नर को उप कप्तान बनाया था। बैंगलोर ने इस मैच में जीत दर्ज की थी, बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए और दिल्ली टीम 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना पाई।

Lalit Nainwal, resident of Chuni Bhatrouj Khan
ललित ने आईपीएल में सिर्फ एक टीम बनाई थी जिसने उन्हें दो करोड़ की धनराशि जितवा दी। दो करोड़ रुपए से 30 परसेंट का टैक्स कटकर बाकी की धनराशि ललित नैनवाल के खाते में आ जाएगी। ललित की इस जीत पर उनके घर में काफी खुशी का माहौल है।

ललित नैनवाल ने बनाई बेटी मिताली के नाम से टीम (Lalit formed a team in the name of daughter Mithali)
Chuni Bhatrouj Khan/Almora : च्यूनी निवासी मिताली नैनवाल ने आईपीएल ड्रीम इलेवन में दो करोड़ रुपये जीते हैं। मिताली के पिता ललित नैनवाल ने बताया कि शनिवार को आईपीएल का मैच डीसी और बीएलआर के बीच चल रहा था। मैच में उन्होंने अपनी बेटी मिताली नैनवाल के नाम से दोनों टीम से खिलाड़ी चुनकर अपनी टीम बनाई। उनकी बनाई हुई टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 860 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब उनके खाते में कंपनी की ओर दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ललित का कहना है कि एक खेल के माध्यम से इतनी बड़ी रकम पाकर वह बेहद खुश हैं। इस रकम से वह जल्द ही अपना कोई कारोबार शुरू करेंगे।

UKPSC Update : असिस्टेंट प्रोफेसर चयन-2021 का API Score – शार्टलिस्टिंग परिणाम जारी

यात्रीगण ध्यान दें : अब काठगोदाम से मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, यह है समय सारिणी

नैनीताल : आपके इलाके में 18 से 22 अप्रैल तक लगेगा स्वास्थ्य मेला, ऐसे उठाए लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *