लालकुआं : बंगाल के 52 सदस्यीय दल प्रशिक्षु वन रेंजर को दिया प्रशिक्षण

हल्द्वानी/लालकुआं। मंगलवार और बुधवार को वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी से प्रशिक्षु वन रेंजर का 52 सदस्यीय दल एसडीओ तारा दत्त तिवाडी एवं रेंजर त्रिलोक बोरा…


हल्द्वानी/लालकुआं। मंगलवार और बुधवार को वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी से प्रशिक्षु वन रेंजर का 52 सदस्यीय दल एसडीओ तारा दत्त तिवाडी एवं रेंजर त्रिलोक बोरा के नेतृत्व में डौली रेंज के फील्ड भ्रमण पर लालकुआं पहुंचा।

डौली रेंजर अनिल जोशी द्वारा रेस्ट हाउस लालकुआं में दल की ब्रीफिंग ली गई, तत्पश्यात डिप्टी रेंजर मनोज जोशी को कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर जंगल भ्रमण, प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर फील्ड भ्रमण हेतु रवाना कर दिया गया। फील्ड भ्रमण पर इमलीघाट के जंगलों में प्रशिक्षु वन रेंजर को प्लांटेशन कार्यो के ट्रेनिंग दी गई।

प्रशिक्षु रेंजर से गड्ढे खुदवाकर पौधा रोपण तक का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात त्रिफला प्लांटेशन का फील्ड भ्रमण भी कराया गया। इसके उपरांत प्रशिक्षु रेंजर को डौली में कोटख़र्रा हाथीचौड़ (ग्रास लैंड) का भ्रमण कराते हुए नवनिर्मित अमृत सरोवर के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

वन रेंजर डौली अनिल जोशी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षु वन रेंजर पश्चिम बंगाल राज्य से है जिन्हें वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में 18 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ही उत्तराखण्ड राज्य के जंगलों में किए जा रहे प्लांटेशन एवं अन्य वानिकी कार्यों के सम्बंध में फील्ड ट्रेनिंग दी गई ताकि भविष्य में ये वन अधिकारी भी वानिकी कार्यों को भली भांति करने में सक्षम हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *