लालकुआं ब्रेकिंग : जिसके आने का इंतजार करती रही जनता वह भोजपुरी गायक नहीं पहुंचे, खाली कुर्सियों को संबोधन देते दिखे अजय भट्ट

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी की लालकुआं पहुंची विजय संकल्प यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी, क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी से दिल्ली के पूर्व…


लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी की लालकुआं पहुंची विजय संकल्प यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी, क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी से दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी एवं नैनीताल सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पहुंचना था।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तो पहुंचे मगर उनके पसंदीदा नेता मनोज तिवारी के नहीं आने से जनता पूरी तरह से निराश दिखाई दी और सूचना मिलते ही भीड़ वापस अपने घरों को चली गई और कुर्सियां खाली पड़ी रही जिसके बाद केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट खाली कुर्सियों के समक्ष अपना संबोधन देते रहे। News WhatsApp Group Join Click Now

बताते चलें कि सभा लालकुआं की 25 एकड़ श्रमिक कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल जनसभा रखी गई थी जहां पूर्वांचल एवं बिहार के लोग भारी संख्या में निवास करते हैं जिसको लेकर लालकुआं भाजपा ने भोजपुरी गायक एंव दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को बतौर मुख्यातिथि सभा में बुलाया जिसके सभा में भारी भीड़ दिखाई दें, भीड़ भी अपने पसंदीदा नेता को देखने और उनके सम्बोधन को सुनने के लिए पुरे दिन भारी संख्या में मैदान पर डटी रही हालांकि समय भी बहुत अधिक बीत चुका था और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के न आने की खबर मिली तो मौजूद भीड़ अपने-अपने घरों को चलती बनी जिसके बाद आनन-फानन में नेताओं ने अपने-अपने सम्बोधन दिए और कार्यक्रम का समापन किया।

वहीं इधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पत्रकारों को वार्ता करते हुए कहा कि मौसम खराब होने की वजह से मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया जिसकी वजह से वह यहां नहीं पहुंच पाए।

एक बार फिर उत्तराखंड के 11 जिलों में फैला कोरोना, आज मिले 189 नए केस

उत्तराखंड से केजरीवाल ने भरी हुंकार, बोले- शहीदों के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *