लालकुआं : जल्द होगा बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का गठन, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी वापसी
पुष्कर सिंह दानू (फाइल फोटो)

लालकुआं | सूबे में होने वाले नगर निकाय तथा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कसना शुरू कर दी है, ऐसे में कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुट गई है यहां बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही अब नई कार्यकारिणी का गठन होने जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने की तैयारी चल रही है।

यहां उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर बिंदुखत्ता कांग्रेस ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बनने वाली नई कार्यकारिणी में अधिक से अधिक युवाओं को मौका दिया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने सूबे कि धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार में आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हैं युवा बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही, किसान परेशान हैं, महिलाएं असुरक्षित नहीं है तथा लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है। वहीं भाजपा नेताओं द्वारा पेपरों को लीक काराकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा जब अपने अधिकार मांगते है तो यहां सरकार उन पर लाठीचार्ज करा देती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश कि जनता आज कांग्रेस की तरफ देख रही है तथा जनता ने मन बना लिया है कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का उन्होंने दावा किया है कि आगामी लोकसभा में चुनाव भाजपा सत्ता से बाहर होगी।

उत्तराखंड भाजपा ने विधायक बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत को बनाया प्रदेश प्रवक्ता

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here