लालकुआं : हरियाणा के सीएम का स्वागत पड़ा महंगा, भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट पर मुकदमा दर्ज

लालकुआं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भले ही 4 मिनट के लिए लालकुआं में भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के लिए जनसंपर्क में…


लालकुआं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भले ही 4 मिनट के लिए लालकुआं में भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के लिए जनसंपर्क में रुके लेकिन जाते-जाते उनके स्वागत के लिए लगाए गए झंडे बैनर फ्लेक्सी के चलते भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा जरूर लदवा गए।

खट्टर के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर झंडे ने जहां शहर की रंगत बिगाड़ दी। इन सबके बीच निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर की शिकायत के बाद एफएसटी टीम के प्रभारी ने तहरीर देकर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

इसके साथ ही शहर भर में लगाई गई फ्लेक्सिया और झंडे जब्त कर सभी राजनीतिक दलों को सख्त चेतावनी दी कि आगे से कोई गलती ना करें। कुल मिलाकर खट्टर साहब का मंगलवार को लालकुआं दौरा पूरी तरह से तूफानी रहा जहां वह आंधी की तरह आए और तूफान की तरह चले गए जो पूरी तरह से चर्चा में रहा। News WhatsApp Group Join Click Now

Haldwani : चार बहनों के इकलौते भाई को वाहन ने रौंदा, दर्दनाक मौत – अल्मोड़ा निवासी था युवक

बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज
लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 188 और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा-3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया है। पूरे मामले में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा धारा 188 आईपीसी और धारा 3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, बताया जा रहा है कि प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा सरकारी संपत्ति पर झंडा बैनर पोस्टर का प्रयोग किया गया था। गौरतलब है कि लालकुआं से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत आमने-सामने हैं।

मौसम अलर्ट, Uttarakhand : कल से इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *