बड़ी खबर : लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने दिया इस्तीफा

लालकुआं। लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल (Century Paper Mill) के सीईओ जेपी नारायण (CEO JP Narayan)ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर…

लालकुआं। लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल (Century Paper Mill) के सीईओ जेपी नारायण (CEO JP Narayan)ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर बिरला ग्रुप ने मिस्टर विजय कौल को नए सीईओ के रूप में भेजा गया है।

एशिया की प्रमुख पेपर मिलो में शुमार लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के वर्तमान सीईओ जेपी नारायण ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेपी नारायण ने 2013 में उस वक्त मिल की बागडोर संभाली थी जब मिल नीलामी की कगार पर थी।

पिछले 9 वर्षों में उन्होंने मिल को घाटे से उबरते हुए 700 करोड़ के फायदे पर पहुंचाया था। इसके अलावा उन्होंने मिल के आसपास के क्षेत्रों में भी कई अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए थे। उनके इस कदम से मिल कर्मचारियों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोग मायूस है।

उत्तराखंड : वर्ष 2022 में छुट्टियों को लेकर सरकार ने जारी किया कैलेंडर, देखें कौन से दिन कौन सी छुट्टी

उत्तराखंड में अब तक 50 पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, देखें जिलेवार आंकड़े

उत्तराखंड : सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन ! यहां है बारिश—बर्फवारी की सम्भावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *