HomeAccidentलालकुआं ब्रेकिंग : मकान की शटरिंग उतार रहे मजदूर की सीढ़ी से...

लालकुआं ब्रेकिंग : मकान की शटरिंग उतार रहे मजदूर की सीढ़ी से गिरकर मौत, परिजनों में कोहराम

लालकुआं। यहां मकान की शटरिंग उतार रहे मजदूर का पैर सीढ़ी से अचानक फिसल गया और वह सर के बल गेहूं के खेत में जा गिरा। आनन-फानन में मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र मोटाहल्दू स्थित गांव किशनपुर बकुलिया निवासी गोपाल सिंह रैकुनी पुत्र स्वर्गीय बच्ची सिंह रैकुनी के नए मकान के शटरिंग का ठेका बाबू खा पुत्र साबिर खान निवासी मॉडर्न प्लेस बरेली ने लिया था, भवन की शटरिंग उतार रहे मजदूर प्रताप सिंह सागर पुत्र खुशीराम सागर उम्र 23 वर्ष निवासी भिलैया बहेड़ी का पैर सीढ़ी से अचानक फिसल गया और वह सर के बल गेहूं के खेत में जा गिरा। अन्य साथी मजदूरों ने उसे उठाकर पेड़ की छांव के नीचे सुला दिया।

वहीं घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने युवक को 108 की मदद से उपचार हेतु हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई तो मजदूर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रात्रि में मृतक का शव मोर्चरी में रख दिया गया है। सोमवार की प्रात उसे उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।

हल्द्वानी : नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश का स्वराज आश्रम पहुंचने पर स्वागत

Haldwani : इस चोर के ठाठ—बाट देख पुलिस भी हैरान, ऐशो—आराम व हवाई यात्रा का शौकीन

उत्तराखंड : बंद कमरे में फांसी पर झूलती मिली पर्यटक की लाश, हड़कंप


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub