लालकुआं ब्रेकिंग : नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने दिया जिला पंचायत सदस्य से इस्तीफा

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य से अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जिला पंचायत…

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य से अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को सौंप दिया है।

विधायक पद की शपथ लेने के बाद आज प्रथम बार जिला पंचायत नैनीताल मुख्य कार्यालय पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट का शॉल उड़ाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, आज हमारे जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट जी जो कि वर्तमान में लालकुआं से ज़िला पंचायत सदस्य हैं और इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रुप में लालकुआं से विजय प्राप्त होकर आए हैं उनका आज जिला पंचायत परिवार द्वारा स्वागत किया गया और सर्वसम्मति से उनका त्यागपत्र लिया गया हम पूरे जिला पंचायत परिवार की तरफ से उनको बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

आपको बता दे कि, मोहन सिंह बिष्ट के विधायक बनने के बाद उनको जिला पंचायत सदस्य से 6 महीने के भीतर इस्तीफा देना था। जिसके बाद 6 महीने के भीतर जिला पंचायत के लिए उपचुनाव कराया जा सकता है।

गौरतलब है कि 2019 में हुए पंचायत चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा से बगावत कर लालकुआं बरेली रोड से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। मोहन सिंह बिष्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। मोहन बिष्ट की लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनता पर अच्छी पकड़ और स्थानीय नेता होने के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उनको जनवरी में भाजपा में फिर शामिल कर लिया था। मुख्यमंत्री धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा सीट से कई बीजेपी नेताओं को मात देते हुए बीजेपी से टिकट लाकर कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को 17527 मतों से हराया है। जिसके बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है।

योगी ने 52 मंत्रियों के साथ ली शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने उपमुख्यमंत्री

उत्तराखंड दुखद : खाई में गिरी बोलेरो, दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजी की मौत, चार की हालत गंभीर

धारावाहिक Crime Alert Uttarakhand का पहला एपिसोड रिलीज, देखें YouTube link

उत्तराखंड : गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आए थे छह दोस्त, दो की गंगा में डूबकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *