लालकुआं : अब तीसरी आंख रखेगी नजर, लगेगी चोरी-शराब की तस्करी पर रोक

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं कच्ची शराब तस्करी के बीच सीसीटीवी कैमरे अब न के क्राइम…

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं कच्ची शराब तस्करी के बीच सीसीटीवी कैमरे अब न के क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मददगार होगें, बल्कि कच्ची शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए वरदान साबित होंगे इसी चलते लालकुआं कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने आमजन की सुरक्षा एवं शराब तस्करी की रोकथाम के लिए अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में 2 कैमरे लगवाएं जो हर समय निगरानी रखेंगे।

बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करने हेतृ प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्वारा अभियान “तीसरी आँख” चलाया जा रहा है वहीं उक्त अभियान के तहत कोतवाल संजय कुमार द्वारा लालकुआं नगर के हर चौराहो, मुख्य बजार व सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है इसी के चलते आज कोतवाल संजय कुमार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज ने कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को सीसीटीवी के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने से किसी भी आपराधिक घटना की शीध्र जानकारी मिलने में सहायता मिलेगी साथी ही नगर में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए भी सीसीटीवी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

उन्होंने लोगों से अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगाने कि अपील की है जिसके बाद उन्होंने अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

इधर नगरवासियों ने पुलिस की तरीफ करते हुए कहा कि कोतवाल संजय कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज का कार्य प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने से बहुत हद तक आपराधिक घटनाओं एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगेगा और अपराधी जल्द से जल्द पकड़ में आ जाएंगे उन्होंने कोतवाल संजय कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज कि जमकर तारीफ की है।इधर सीसीटीवी कैमरे लगाने में कांस्टेबल आनंदपुरी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *