HomeBreaking Newsलालकुआं ब्रेकिंग : 26 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पढ़िये...

लालकुआं ब्रेकिंग : 26 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पढ़िये टेलर से स्मैक तस्कर बनने तक की स्टोरी

लालकुआं/हल्द्वानी। पुलिस को नशे के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के सुभाषनगर बैरियर के पास से एक युवक को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, स्मैक की कीमत लगभग 26 लाख रूपये है। इस कामयाबी पर पुलिस टीम को नीलशे आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र ने 10,000/-तथा एसएसपी पंकज भट्ट ने 5000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है। News WhatsApp Group Join Click Now

हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी व शान्तुन पाराशर, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में आज गुरुवार को सजंय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एंव प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबीर की सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा सुभाषनगर बैरियर लालकुआं पर चेकिंग के दौरान 1 व्यक्ति 35 वर्षीय आलीम पुत्र साविर निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उप्र. के पास से 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया।

युवक ने पूछताछ में बताया गया कि, मैं टेलरिगं (कपड़े सिलाई का काम करता हूँ) मेरी दुकान मिलक रामपुर में है तथा आर्थिक रुप से गरीब हूँ टेलरिगं का काम नहीं चल रहा था पैसा कमाने के चक्कर में मैं स्मैक के धन्धे में आ गया। मैं, अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर आता था उसे में लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र में स्मैक पीने वालो ग्राहकों के स्पलायरो को बेचता हूँ। आज मैं स्मैक बेचने लालकुआं/हल्द्वानी जा रहा था। कि पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया। युवक के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 57/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम में व.उ.नि. बलवन्त सिंह कम्बोज, उ.नि. जगदीप सिंह, कानि. किशन सिंह, कानि. प्रकाश बिष्ट, कानि. भानू प्रताप, नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल, कानि. त्रिलोक सिंह, कानि. अशोक रावत, कानि. कुन्दन कठायत, कानि. अनिल गिरी शामिल रहे।

Almora Breaking : Sog को देख भागे तस्कर, पीछा कर एक दबोचा, दूसरा फरार, लाखों की चरस बरामद

कौसानी में मिला गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में हुई मौत

हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर बनीं इंजीनियर, नहीं की नौकरी; पहली बार में IPS और फिर तय किया IAS का सफर, जानिए IAS गरिमा अग्रवाल के बारे में

कांग्रेस को बड़ा झटका : हरिद्वार की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृज रानी भाजपा में शामिल


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments