लालकुआं : चेक पोस्ट के सामने से होकर गुजर रहे है ओवरलोड वाहन, रोकने वाला कोई नहीं

लालकुआं। नेशनल हाइवे-109 पर ओवरलोड वाहनों को लेकर जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है भूसें से भरे वाहन बेरोकटोक…

लालकुआं। नेशनल हाइवे-109 पर ओवरलोड वाहनों को लेकर जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है भूसें से भरे वाहन बेरोकटोक धड़ल्ले से चल रहे हैं वाहन क्षेत्र कि पुलिस चेक पोस्ट के सामने से होकर गुजरते हैं। लेकिन कोई इन्हें रोकने वाला नहीं है नेशनल हाइवे-109 पर ओवरलोड भरे वाहनों से बकायदा भूसा सडक़ पर गिरता हैं जिसके कारण हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है ओवरलोड भरे ट्रकों के क्षेत्र में चलने से इनके पास से गुजरने वाले दुपहिया वाहनो में दुघर्टना का भय भी बना रहता है।

बताते चलें कि लालकुआं का कोई ऐसा मुख्य मार्ग नहीं है जिस पर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए ओवरलोड वाहन न चलते हों, उनके चालान भी विभाग द्वारा नाम मात्र के ही काटे जा रहे है ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई ना होने से लगता है कि उनके और विभाग के कुछ न कुछ राज अवश्य है लालकुआं शहर की ही बात कि जाए तो नेशनल हाईवे-109 से यूपी सहित कई बड़े राज्यों से हर रोज सैंकड़ों वाहन आते और जाते हैं इन वाहनों की तरफ संबधित विभाग कम ही ध्यान दे रहा है इतना ही नहीं ओवरलोड व बड़े वाहन ही शहर में जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *