लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 72 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

लालकुआं। नशे के सौदागरों ने ग्रामीण ईलाकों में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है कच्ची शराब, चरस, स्मैक के साथ ही अब नशीले इंजेक्शन…

लालकुआं। नशे के सौदागरों ने ग्रामीण ईलाकों में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है कच्ची शराब, चरस, स्मैक के साथ ही अब नशीले इंजेक्शन के सौदागरों द्वारा युवा पीढ़ी में नशा घोलने का काम किया जा रहा है वही नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है।

यहां सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवांर के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने सुभाष नगर बेरियर पर चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस को स्पलेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK06AS-5583 पर सवार एक युवक आते दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया तो उसने मोटरसाइकिल की गति और तेज कर दी जिसपर पुलिस ने तुरंत ही घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

उत्तराखंड : 9वीं के छात्रों में कॉपी को लेकर हुआ विवाद, एक छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

जिसके बाद पुलिस ने युवक तलाशी ली तो उसके पास से 72 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, वहीं पकड़ा गया आरोपी टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 11 थाना किच्छा ऊधम सिंह नगर का रहने वाला है।

इधर बताया जा रहा है की नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई स्कूल और कॉलेज के छात्रों को की जाती थी आरोपी बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़, लालकुआं सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बंगली कॉलोनी स्थित घर से ही नशे के इंजेक्शनों की सप्लाई करता था इधर पुलिस ने पकड़े गए तस्कर संजय कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप निवासी टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 11 थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाई शुरू कर दी है।

रूद्रपुर ब्रेकिंग : यहां एसीएमओ ने कराया गदरपुर के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल तरुण मेहता मौजूद रहे।

दिनेशपुर ब्रेकिंग : दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुओं के साथ जा रहा था तस्करी करने, ऐसे आया गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *