HomeAccidentलालकुआं ब्रेकिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी, दादा के साथ...

लालकुआं ब्रेकिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी, दादा के साथ बाजार जा रही पोती की मौत – दादा और छोटा भाई घायल

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता के राजीव नगर में स्कूटी रपटने से बालिका की मौत हो गई, जबकि उसके दादा और छोटा भाई घायल हो गए। बालिका की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पूरे मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना को लेकर नई SOP जारी, ये रहेंगी पाबंदियां

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी 10 वर्षीय पोती कनक पुत्री प्रदीप सिंह व उसके छोटे भाई चिराग को लेकर कार रोड बाजार आ रहे थे। कार रोड़ से पहले राजीवनगर दूध डेरी के पास टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से उनकी स्कूटी गिर गई। News WhatsApp Group Join Click Now

जिससे कनक गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकी उसके दादा खड़क सिंह व भाई चिराग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कनक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बालिका की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हल्द्वानी : महज 22 साल का सीरियल रेपिस्ट, शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, जुर्म की लंबी कहानी

किंग : कहा “आपकी जमीन पर बनायेंगे सिनेमा हॉल”, हड़प लिए 05 लाख


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments