लालकुआं ब्रेकिंग : एसएसपी ने किया जनता के साथ सीधा संवाद, जनता की शिकायत पर कार्यवाही करें पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं लालकुआं। पुलिस और जनता के बीच खाई को पाटने के लिए जिलेभर में पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी…

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं

लालकुआं। पुलिस और जनता के बीच खाई को पाटने के लिए जिलेभर में पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी के तहत आज लालकुआं कोतवाली परिसर में पुलिस ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने एवं अपराधों को रोकने के लिए पुलिस सूचना तंत्र बढ़ाने पर जोर दिया तथा वहीं पुलिस ने लोगों की समास्याओं को सुना जिसमे ग्रामीणों ने अवैध शराब, स्मैक, चरस की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने की मांग की।

यहां नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा आज पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए कोतवाली परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने लोगों की समस्याओं को सुना। News WhatsApp Group Join Click Now

देहरादून एसएसपी ने किए दो निरीक्षकों के तबादले

इधर जनसवाद कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव सहित ग्रामीणों क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के कारोबार की जानकारी देते हुए अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग की।

जिस पर एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में पुलिस और जनता के बीच अभी संवाद की कमी है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे कच्ची शराब स्मैक, चरस की बिक्री जैसे अवैध कार्यों को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि अवैध कार्य की जनता को शिकायत करने पर पुलिस का डर रहता है की उन पर ही पुलिस कार्यवाही न कर दे ऐसे में उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि लोग क्षेत्र में हो रहे अपराध की सूचना पुलिस को दें अगर पुलिस की संलिप्तता से अवैध कारोबार कराया जा रहा है तो पुलिस की शिकायत सीओ या एसपी से करें शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

हल्द्वानी : घर के बाहर टहल रहे व्यक्ति को सांप ने काटा, मौत

इधर जनसंवाद में लोगों ने विद्यायल के बाहर घूमते आवारा मजनुओं की शिकायत की जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने कोतवाली प्रभारी को ऐसे मजनुओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने ओवरलोड वाहन, यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिये।

वहीं एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी जनता के साथ सादगी के साथ पेश आये तथा जनता की शिकायत को गंभीरता से लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें अगर किसी पुलिस कर्मचारी की शिकायत मिलती है कि वह पीड़ित को ही परेशान कर रहा है तो उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही होना तय है।
इसके साथ ही एसएसपी ने लोगों को पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया के शिकायत एप तथा टोल फ्री नम्बर कि जानकारी दी।

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने किया टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को सम्मानित

इस मौके पर सहायक पुलिस अधिक्षक सर्वेश पवांर, कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास कुमार सागर, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचद्र सिंह, पूर्व चैयरमैन पवन चौहान, पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा, ग्राम प्रधान रूकमणी नेगी, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज सिंह, संजय जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Big Breaking, Uttarakhand : यहां सड़क पर पलट गया पिकअप, 10 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *