लालकुआं : नाबालिक को भगा ले गया आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस में हड़कंप

लालकुआं। बिंदुखत्ता से नाबालिक बालिका को भगाकर हापुड़ ले गया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी को…

लालकुआं। बिंदुखत्ता से नाबालिक बालिका को भगाकर हापुड़ ले गया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। फिलहाल मामले कि जांच उपनिरीक्षक रजनी आर्य के पास है जो मामले की तहकीकात में लगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के सुभाष नगर दवाई फॉर्म निवासी पीड़ित ने अपनी नाबालिक लड़की की गुमशुदगी स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई थी। बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज चौधरी ने सर्विलांस की मदद एवं मुखबिर के सहयोग से उक्त नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी 23 वर्षीय राजेश बसवाल निवासी शास्त्रीनगर नंबर 3 बिंदुखत्ता को हापुड़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

बड़ी खबर : दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री

आरोपी को लालकुआं लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उसका स्वास्थ्य परीक्षण एवं उसकी रैपिड एंटीजन कोविड जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकल गया। जैसे ही कोतवाली के पुलिस कर्मियों को पता चला कि हापुड़ से पकड़ा गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है तो कोतवाली में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी को आईपीसी की धारा 363/ 366/ और नाबालिक के बयान के आधार पर 376/ पोक्सो अधिनियम के तहत उसका चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि आरोपी की पुलिस ने कोविड जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकला। जिसके बाद उसका चालान कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। फिलहाल मामले कि जांच उपनिरीक्षक रजनी आर्य के पास है जो मामले कि तहकीकात में लगी है।

US Nagar : एसएसपी ने किए निरीक्षकों के तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती

उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *