लालकुआं : तलैया बनी नव निर्मित सड़क बयां कर रही भ्रष्टाचार की कहानी, बनने के एक माह में हालत जर्जर

— लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट — लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाथीखाना से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई…

— लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट —

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाथीखाना से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इस सड़क को बने एक माह भी नही हुआ और इसकी दुर्दशा जग जाहिर होने लगी है। बरसात के दिनों में तलैया बन चुकी सड़क अब तो अपने हालातों का खुद बयां करती प्रतीत हो रही है।

ज्ञातव्य हो कि इस सड़क मार्ग का निर्माण को हुए अभी एक माह भी नहीं हुआ है और जगह-जगह यह टूटने लगी है। मामूली सी बारिश के बाद भी सड़क पर जगह—जगह जलभराव साफ देखा जा सकता है। नागरिकों का आरोप है कि एस.डी.बी.सी. द्वारा बनाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क महज एक माह के भीतर अब जर्जर हालत में है। हाल यह है कि सड़क के साथ बनाई गई नालियां भी टूटने लगी हैं। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बताते चलें कि हाथीखाना मोहल्ले को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण राज्य योजना अन्तर्गत हाथीखाना से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक एस.डी.बी.सी. के द्वारा 19.01 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया तथा डामरीकरण ठीक नहीं हुआ जिससे सड़क पर जलभराव हो रहा है।

आप पर पड़ेगा सीधा असर : 1 अगस्त से बदल जाएंगे सैलरी, पेंशन और EMI जुड़े बड़े नियम

इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। जिससे यह सड़क निर्माण के इतने कम समय में इस हालत पर पहुंच गयसी है। क्षेत्रवासियों कस यह भी मांग है कि उनकी सालों के मांग के बाद जिस सड़क का निर्माण हुआ था। यदि यहां इसी तरह जलभराव होता रहा तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जलमग्न हो जाएगी। संवेदक तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला जाएगा, लेकिन परेशानी यहां के क्षेत्रवासियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Breaking : हल्द्वानी जेल में बंदी इरशाद की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, पिता ने लगाए हैं संगीन आरोप

Big News : विदेशी लड़कियों से नग्न वीडियो—तस्वीरें के जरिए ब्लैकमेलिंग, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइको युवक, इसकी हरकतें और आदतें पढ़कर हैरान रह जायेंगे आप !

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *