UTET Update : बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन

देहरादून। अगर आप भी उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का फॉर्म भरने से रह गए है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। जी हां उत्तराखंड…

UTET Update : बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन

देहरादून। अगर आप भी उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का फॉर्म भरने से रह गए है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। जी हां उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) के आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UTET के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

आपको बता दें कि, UTET द्वारा पहले आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 थी, वहीं अब आवेदन की प्रक्रिया को 4 अगस्त की शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है जबकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई 2022 है।

30 सितंबर 2022 को होगी UTET की परीक्षा

बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि, उत्तराखंड शिक्षक पात्रता की परीक्षा 30 सितंबर 2022 को होनी है। विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया, टीईटी प्रथम एवं द्वितीय में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। पूर्व में आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई थी जिसको बढ़ाकर 4 अगस्त कर दिया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तय की गई है।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

अभ्यर्थी उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (UTET)की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को बताया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।

UTET 2022 आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर की परीक्षा के लिए 600 रुपए और दोनों पेपर की परीक्षा के लिए 1000 रूपए देने होंगे जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर की परीक्षा के लिए 300 रुपए और दोनों पेपर की परीक्षा के लिए 500 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

दो पालियों में होगा यूटीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा शुक्रवार 30 सितंबर 2022 को दो पालियों में होगी। UTET-I सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तो वहीं UTET-II का समय 2 बजे से 4:30 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगे।

UTET 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन – How to Apply UTET 2022

➡️ अभ्यर्थी सबसे पहले UTET की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं।
➡️ इसके बाद Home Page पर दिए गए How to Apply Online या New Registration पर क्लिक करें।
➡️ इसके बाद मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
➡️ फिर आवश्यक विवरण भर और दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट करें।
➡️ इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और प्रिंट निकाल लें।

📰 यहां देखें नया नोटिफिकेशन – Click Now

📰 यहां देखें जारी नोटिफिकेशन – Click Now

Agneepath scheme: अग्निपथ योजना, जानें क्या हैं सैन्य भर्ती के नियम, तनख्वाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *