उत्तराखंड में देर शाम बदला मौसम, हल्द्वानी, देहरादून में झमाझम बारिश

Weather Update in Uttarakhand| उत्तराखंड में मंगलवार देर शाम राजधानी देहरादून, मसूरी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी समेत कुमाऊं और गढ़वाल के अनेकों क्षेत्रों में…

उत्तराखंड में देर शाम बदला मौसम, हल्द्वानी, देहरादून में झमाझम बारिश

Weather Update in Uttarakhand| उत्तराखंड में मंगलवार देर शाम राजधानी देहरादून, मसूरी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी समेत कुमाऊं और गढ़वाल के अनेकों क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई। अचानक हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।

वहीं यमुनोत्री धाम सहित आस-पास के खरशाली गांव फूलचट्टी, नारायण पुरी, जानकीचट्टी क्षेत्र में भी बारिश हुई। जिससे की तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लोगों को हल्की गर्मी से राहत मिली।

हल्द्वानी का मौसम

हल्द्वानी में बुधवार देर रात 1:30 बजे बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चली और देखते-देखते ही जमकर बारिश शुरू हो गई। बारिश करीब 30 मिनट लगातार हुई। वहीं सुबह सामान्य धूप के साथ मौसम सुहावना हो गया। हालांकि दिन तक तापमान में बढ़ोतरी होगी।

हिमस्खलन की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान आठ से दस डिग्री सेल्सियस बढ़ने के कारण अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पिघलेगी। इससे उत्तराखंड की नदियों के जलस्तर में वृद्धि होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। साथ ही फसलों को दुष्प्रभाव से बचाने के लिए सिंचाई करने की सलाह दी गई है।

Haldwani : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *